सूरज सिंह
बेमेतरा | महात्मा गांधी की 150 जयंती को लेकर देश भर में लोंगो और शासन प्रशासन के द्वारा इस जयंती को खास बनाने में लगे हुए है । बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी के द्वारा महात्मा गांधी की 150 जयंती को यादगार बनाने के लिए गांधी जी के सपनों स्वदेशी अपनाओ के नारे के साथ अधिकारियो से अपील की है | वे सभी सप्ताह में कम से कम एक दिन खादी के कपड़े जरूर पहने । वही बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी के इस अपील का असर अधिकारियों में होने लगा है जहां जिले के ज्यादातर अधिकारी ने कलेक्टर के अपील के बाद खादी कपड़े पहनना शुरू कर दी ।खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा लोगों को कम कीमत पर खादी के कपड़े मुहैया कराने स्टाल भी लगाए ।
आपको बता दें कि बेमेतरा जिले में देवरबीजा में खादी ग्राम उद्योग के तहत 2 यूनिट चलाई जा रही हैं ,जिसमें कुल 60 महिलाएं काम करती हैं मगर आज के आधुनिक दौर में और आधुनिक पहनावा के चलते यह स्वदेशी कपड़े दम तोड़ने लगा है | जिससे महिलाओं के पास काम की कमी हो गई है और वह आर्थिक स्थिति से जूझने लगी हैं , खादी ग्राम उद्योग में काम करने वाली महिलाएं चरखा चलाकर माह में 2000 से 2500 ही कमा पाती है , ऐसे में बढ़ती महंगाई ने उनको खर्च चलाना मुश्किल है ,जिससे इसमें काम कर रही महिलाएं आर्थिक संकट से जूझ रही हैं । ऐसे में कलेक्टर सिखा राजपूत तिवारी की इस पहल से महात्मा गांधी की स्वदेशी अपनाओ के नारे को बढ़ावा तो मिलेगा साथ ही खादी ग्राम उद्योग के लिए काम कर रही इन महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा । जिससे इसकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगी ।