खरसिया पुलिस ने झारखण्ड के जमशेदपुर से दो दर्जन से ज्यादा बंधुवा मजदूरों को ठेकेदार के चुंगल से मुक्त कराकर ,सकुशल घर भेजा |

0
18


उपेंद्र डनसेना रायगढ़. \

रायगढ़ जिले के खरसिया थाने की पुलिस टीम ने झारखण्ड के जमशेदपुर क्षेत्र के बाराबंकी क्षेत्र से करीब दो दर्जन से ज्यादा बंधवा मजदूरों को ठेकेदार के चुंगल से कराया मुक्त कराया | जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सकुशल घर पहुंचाया । मजदूरों में 8 पुरूष,8 महिला और 5 बच्चे हैं शामिल । रिहा मजदूर जांजगीर व खरसिया के निवासी ।


लंबे समय से बंधक बना कर रखा था 


   बताया जा रहा है कि झारखण्ड के बाराबंकी इलाके में स्थित एक ईटा भट्टे में काम करने के दौरान ठेकेदार ने खरसिया विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले करीब 22 से भी अधिक  मजदूर को लंबे समय से न केवल बंधक बना रखा था , बल्कि उन्हें प्रताडऩा भी देते आ रहे थे । वहां से भाग कर आए एक मजदूर ने बीते एक सप्ताह पहले पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की थी | जिस पर एक टीम बनाकर पुलिस अधीक्षक ने झारखण्ड के जमशेदपुर भेजी थी | वहां स्थानीय पुलिस की सहायता से बाराबंकी स्थित ईट भट्टे में छापामार कार्रवाई करते हुए एक ईटा भट्टा से 12 और दूसरे ईट भट्टे से 15 मजदूरों को रिहा करवाया । छापामार कार्रवाई के दौरान ईट भट्टा का ठेकेदार फरार हो गया है । इस संबंध में ठेकेदार के चंगुल से मुक्त हुए मजदूर मोहन  ने बताया कि उन्हें भुखा प्यासा रखकर काम कराया जाता था और बदले में मजदूरी भी नही दी जा रही थी । विरोध करने पर उनकी पिटाई भी होती थी और अब वे रिहा होकर घर पहुंचे है । 
     

   इस पूरे मामले में खरसिया थाने के सब इंस्पेक्टर एनके मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है और एक टीम झारखण्ड के बाराबंकी इलाके में पहुंची थी |  जहां जमशेदपुर थाने की पुलिस टीम के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए बंधवा मजदूरी कर रहे मजदूरों को रिहा करवाया गया । उनका कहना था कि एबीएम कंपनी के ईट भट्टे में यह कार्रवाई की गई है और दो अलग-अलग जगह काम करने वाले मजदूरों को सकुशल खरसिया लाया गया है । सब इंस्पेक्टर का यह भी कहना है कि पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने सभी मजदूरों को सकुशल घर  भेजने के लिए अलग से व्यवस्था की है  | चूंकि रिहा हुए मजदूरों में खरसिया क्षेत्र से 3 और शेष जांजगीर चांपा जिले के निवासी हैं जिनमें पांच नाबालिग बच्चे भी शामिल है ।