गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। जिले की बालको नगर थाना पुलिस ने अलग अलग स्थानों से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते हुए 8 ट्रैक्टर पकड़ कर कार्रवाई के लिए जिला खनिज अधिकारी को सौंपा है ।
जिले में 15 जून से 15 अक्टूबर तक रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ था । इस बीच कथित राजनैतिक संरक्षण में कोरबा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की रेत खदानों से बड़ी मात्रा में अवैध रेत उत्खनन कर सामान्य से 4 गुना अधिक दर पर बेचा जा रहा था । हाल ही में अवैध रेत उत्खनन और तस्करी की खबरें सामने आई तो जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया । इसके बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस सक्रिय हुई और रेप तस्करों के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ हो गई ।
इसी कड़ी में बाल्को नगर आरक्षी केंद्र की पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से रेत का अवैध उत्खनन कर तस्करी करते हुए 8 ट्रैक्टर जप्त किया है । ट्रैक्टर के साथ पकड़े गए वाहन चालकों में सोहरन सिंगापुर, सुरेश सिंह दोन्दरो, भोजराम यादव बेला कछार बाल्को, शंकर जांगड़े भदरापारा बालको, राजेश कर्ष बेन्दरकोना, राजकुमार सिंह रिसदी चौक और सरवन कुमार पथरी पारा कोरबा शामिल हैं । बाल्को नगर पुलिस ने सभी 8 ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है और प्रकरण आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनिज विभाग को सौंप दिया है ।
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर किरण कौशल ने भी पिछले दिनों खनिज विभाग को अवैध रेत के कारोबार पर कार्रवाई का निर्देश दिया था । खनिज विभाग ने शहरी क्षेत्र में कार्रवाई कर 2 ट्रैक्टर जप्त कर जुर्माना की कार्रवाई की थी । दरअसल रेत तस्करी पर काबू पाने के लिए तस्करी करते हुए पकड़े गए वाहनों को राजसात किया जाना और वाहन मालिकों के खिलाफ भारी राशि का जुर्माना के साथ आपराधिक मुकदमा बनाया जाना आवश्यक है । जब तक पुलिस विभाग और जिला प्रशासन सख्त नहीं होगा तब तक रेत की तस्करी पर रोक लगना संभव प्रतीत नहीं होता । सूत्रों के अनुसार कुसमुंडा थाना क्षेत्र के सर्वमंगला नगर में बड़ी मात्रा में रेत का अवैध भंडार रखा गया है और रात के अंधेरे में हाईवा वाहन से रेत की तस्करी प्रतिदिन की जा रही है । इसी तरह शहर के अग्रसेन भवन मार्ग दुरपा रोड के रास्ते सर्वमंगला मंदिर के ठीक सामने के हिस्से से हसदेव नदी से प्रतिदिन लगभग 50 ट्रैक्टर रेत की अवैध निकासी और तस्करी की जा रही है । राजगामार रोड के औद्योगिक क्षेत्र में सघन छानबीन करने पर बड़ी मात्रा में अवैध रेत का भंडार मिल सकता है ।