खनिज माफिया 15 साल के भाजपा कुशासन की पैदाइस | कांग्रेस की सरकार आते ही सभी खनिज माफियाओं, भूमाफियों और कमीशन खोरो के गोरख धंधों का ताला बंद,नंदेली का नाम घसीटना भाजपाइयों का षड्यंत्र व मानसिक दिवालियापन की निशानी :- अशोक अग्रवाल |

0
24


 उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू] 

रायगढ़:- कुछ दिनों पूर्व खनन माफिया अमृत पटेल द्वारा सहायक कलेक्टर पर जानलेवा हमले के पश्चात अब तक गिरफ्तारी नही होने को लेकर समाचार पत्रों में उक्त अपराधी का कनेक्शन नंदेली से जैसी भ्रामक समाचार पर जिला काँग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता और जिला पंचायत के पूर्व सदस्य अशोक अग्रवाल ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए भाजपा पर तीखा प्रहार किया है । उन्होंने कहा कि ऐसी भ्रामक खबर भजपाइयो के इशारे पर छप रहे हैं । 15 वर्षो से छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक संपदा,खनिज संपदा और जल जंगल जमीन को भूखे भयानक राक्षस की तरह निगलने वाले भजपाई 3 महीना में ही सत्ता चले जाने के बाद बौखला सा गए है ।  इसी बौखलाहट में कुछ भी मनगढ़ंत बाते कर अपने मन को तस्सली दे रहे है ।


अशोक अग्रवाल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले 15 वर्षों में जमीन,खनिज और कमीशनखोर माफियाओं की बाढ़ सी आ गई थी । चारो तरफ सरकारी सम्पदा का विदोहन भजपाई नेताओ के सरंक्षण में निरन्तर जारी था । कभी पुराने राजदूत मोटर सायकिल में चलने वाले भाजपाई आज सैलडो करोड़ो की अवैध संपत्ति के मालिक बने बैठे है । लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता ने ऐसे लोगो को सबक सिखाते हुए सत्ता से बाहर फेंक दिया । छत्तीसगढ़ में 15 साल के कुशासन के बाद भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सुशासन की सरकार आई । अशोक अग्रवाल ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही आदरणीय उमेश पटेल जी के नेतृत्व में पूरे जिले से माफियावो का पैर उखड़ना प्रारम्भ हुआ और ताबड़तोड़ प्रसाशनिक कार्यवाही से सभी खनिज माफियाओ के पैर फूलने लगे । भाजपा शासन काल मे मलाई खा चुके इन माफियाओं को जेल दिखने लगी और रायगढ़ जिले सहित पूरे प्रदेश की जनता जानती है कि 3 माह में ही पूरे जिले से खनिज माफियाओ के काले धंधे को बंद करा दिया गया ।


उन्होंने कहा कि सुशासन से त्रस्त अपराधी और बेलगाम माफिया तिलमिला गए और इसी तिलमिलाहट में बड़े अपराध की ओर बढ़ने लगे जिसमे उन्हें नाकामयाबी ही मिली । यह सब कांग्रेस के सुशासन के कारण ही सम्भव हो सका , जो भी अपराधी अपने आप को कानून से बड़ा समझता है वह उसकी गलती है और ये गलत फहमी जल्द दूर होगी । अशोक अग्रवाल ने आगे कहा कि नंदेली पूरे जिले सहित प्रदेश के सभी कांग्रेसियों का तीर्थ स्थल है और छत्तीसगढ़ की जनता नंदेली को मंदिर की तरह पूजती हैं । भाजपाईयो के पास कोई चुनावी मुद्दा तो है नही सो वो इस तरह की मनगढंत बाते बनाकर जनता में भरम निर्मित करना चाहती है । लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता सही गलत को भलीभांति जान चुकी है ।  इस षड्यंत्र का जवाब भी अपने मतदान से इस चुनाव में देगी ।