कड़ी सुरक्षा में मतदान दल हुए रवाना, दंतेवाड़ा में हुए नक्सल घटना का मतदान दलों के चेहरे पर दिख रहा हैं असर |

0
33

दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले का असर सुकमा जिले में भी देखने को मिल रहा हैं । आज सुबह करीब 198 मतदान दलों को सड़क मार्ग से रवाना किया गया । एहतियात बरतते हुए रास्ते भर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई हैं । जहाँ कुछ मतदान दल वाहन में सवार होकर रवाना होंगे, तो वही संवेदन शील क्षेत्रों में करीब 40 मतदान दल पैदल चलकर मतदान केंद्र तक पहुचेंगे ।

 जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 4 बजे से ही ईवीएम सहित अन्य मतदान सामाग्री वितरित की गई । पहले सुबह 5 बजे ही मतदान दलों को निकलना था  | लेकिन दंतेवाड़ा में हुए नक्सली घटना के बाद मतदान दलों के रवानगी में देरी हुई । सबसे पहले पूरे सड़क मार्ग पर सुरक्षाबल तैनात हुए, कड़ी आरओपी लगाई गई फिर 8 बजे से मतदान दलों के रवानगी का शिलशिला शुरू हुआ । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी  चंदन कुमार के मुताबिक हमारे मनोबल पर बिल्कुल भी असर नही पड़ा हैं । सफल व शांतिपूर्ण चुनाव कराने हम पुरी तरह आस्वस्त हैं । वही , एसपी डीएस मरावी ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । हम पूरी तरह आस्वस्त हैं चुनाव शांति पूर्ण निपटेगा । नक्सली हमारे घेरे में आ गए तो हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं |