रायपुर / राजधानी रायपुर में सिंचाई विभाग में काम करने वाले क्लर्क को क्राइम ब्रांच का भय दिखाकर विभाग में ही काम करने वाली युवती ने कार लूट ली। इस काम में युवती के एक पुलिस कांस्टेबल दोस्त ने साथ दिया। पुलिस युवती, आरक्षक और उसके एक और साथी को हिरासत में ले लिया है। इनसे पूछताछ जारी है। सिंचाई विभाग में क्लर्क दिलीप कंवर का परिचय रेणुका सिंह से था। रेणुका भी विभाग में संविदा पर काम करती थी। युवती ने दिलीप को फोन कर शहर के मैग्नेटो मॉल के पास बुलाया। उसके बाद वो दिलीप के साथ नया रायपुर गई। जहां घटना स्थल पर एक अन्य कार सवार दो युवक रंजित सिंह एवं सूरज यादव युवती के कहने पर प्रार्थी दिलीप कंवर को क्राइम ब्रांच का भय दिखाते मारपीट करते हुए उससे उसकी मारूति सिप्ट कार का नाम ट्रांसपर कराने के लिए जबरन फार्म 29, 30 में हस्ताक्षर कराकर कार को लूटकर फरार हो गए |पीड़ित ने मंदिर हसौद थाने में आकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।