हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है | इस दिन कपल्स अपने पार्टनर को फूल, चॉकलेट, टेडी बीयर और गिफ्ट्स देते हैं | या कहें कि अपने प्यार और रिश्ते का जश्न मनाते हैं | इस 14 फरवरी से पहले पूरे हफ्ते वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया जाता है | हफ्ते में प्रत्येक दिन को बेहद खास तरीके से मनाया जाता है | इस पूरे सप्ताह प्रेमी जोड़े हर दिन अपने साथी से अपनी भावनाओं को खास अंदाज से व्यक्त करते हैं | इस वीक की शुरुआत रोज डे से होती है | दूसरे शब्दों में कहें तो वेलेंटाइन वीक या वेलेंटाइन सप्ताह के हर दिन का अलग महत्व है। अब जबकि हर दिन का अलग महत्व है तो जाहिर है कि इनके नाम भी अलग होंगे।
दुनिया के ज्यादातर देशों में वेलेंटाइन डे मनाया जाता है। इसको लेकर कई बार कुछ अलग नजरिए भी सामने आते हैं लेकिन, बावजूद इसके लोगों और खासकर युवाओं को इस दिन या कहें इस पूरे हफ्ते का इंतजार रहता है । तो चलिए, यहां हम आपको बताते हैं, वेलेंटाइन डे से जुड़े इन सात दिनों के बारे में और ये भी कि इनका महत्व क्या है ।
7 फरवरी- यह दिन को रोज डे के रूप में मनाया जाता है | अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए आप अलग-अलग रंगों के गुलाबों का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे प्यार के लिए लाल और दोस्ती के लिए पीला गुलाब | आप इन रंगों के गुलाब से अपने साथी से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं |
- लाल गुलाब- प्यार जताने के लिए
- पीला गुलाब- दोस्ती की नई शुरुआत के लिए
- सफेद गुलाब- सॉरी बोलने के लिए
- पिंक गुलाब- थैंक्यू बोलने के लिए
- संतरी गुलाब- किसी ऐसे शख्स के लिए जो दोस्त से बढ़कर हो
- लैवेंडर गुलाब- पहली नज़र के प्यार के लिए
7 फरवरी (रोज डे) : Rose Day
वेलेंटाइन वीक की शुरुआत इसी दिन यानी 7 फरवरी पर ‘रोज डे’ से होती है । रोज यानी गुलाब । परंपरा ये है कि इस दिन लाल गुलाब से आप अपनों के प्रति प्यार का इजहार करते हैं । वैसे भी गुलाब जैसा खूबसूरत फूल दूसरा शायद ही कोई हो । लिहाजा, रोज डे गुलाब के लाल फूल के साथ ही मनाया जाता है ।
8 फरवरी (प्रपोज डे) : Propose Day
अगर आप भी किसी को प्रपोज करने के लिए बेकरार हैं तो यह दिन आपके लिए है । इसके लिए प्रॉपर प्लानिंग कीजिए और अपने दिल की बात जिससे आप कहना चाहते हैं, उससे कहिए । साथ में कोई खूबसूरत सा गिफ्ट यानी तोहफा ले जाना भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है ।
9 फरवरी (चॉकलेट डे) : Chocolate Day
बात शुरू हुई है तो फिर दूर तलक जाएगी । 9 फरवरी ऐसा ही दिन है । खास ये कि इसे चॉकलेट डे कहा जाता है । यानी अपने रिश्तों को चॉकलेट की मिठास के साथ आगे बढ़ाएं । इसके स्वाद के साथ प्रेम के दो मीठे बोल और फिर कहानी अगले दिन पर जाती है ।
10 फरवरी (टेडी डे) : Teddy Day
चॉकलेट से बात आगे बढ़ेगी और अब टेडी तक जाएगी । एक सॉफ्ट और खूबसूरत सा टेडी लेकर गिफ्ट कीजिए । ये आपके अपनों को इस बात का अहसास कराता रहेगा कि उनके प्रति आपकी भावनाएं इतनी ही खूबसूरत हैं ।
11 फरवरी (प्रॉमिस डे) : Promise Day
प्रॉमिस डे यानी वादों का दिन । और जब वादा करें तो उसे ताउम्र निभाने का भी संकल्प करें। इसलिए तो इस दिन यानी Promise Day का अपना महत्व है और बहुत खास है। रिश्तों की अपनी अहमियत होती है और इसके लिए वादों का निभाना भी उतना ही जरूरी है।
12 फरवरी (हग डे) : Hug Day
एक प्रेम और अपनत्व का अहसास कराता हुआ दिन । यानी प्रेम और अपनत्व के भाव से गले मिलना ।
13 फरवरी (किस डे) : Kiss Day
ये दिन भी वेलेंटाइन वीक में आता है । यह वेलेंटाइन सप्ताह का छठवां दिन होता है ।
14 फरवरी (वेलेंटाइन डे) : Valentine’s Day
इस दिन यानी Valentine’s Day के साथ यह हफ्ता 14 फरवरी को समाप्त होता है । आमतौर पर कपल इस दिन अपने शेड्यूल में से वक्त निकालकर ज्यादा से ज्यादा साथ रहने की कोशिश करते हैं । वादों को निभाने और एक दूसरे के प्रति समर्पण का भाव दोहराया जाता है |
इसके इतिहास पर एक नजर
वेलेन्टाइन डे मनाने का इतिहास काफी रोचक है | तीसरी शताब्दी में रोम में एक क्लॉडियस नामक राजा हुआ करता था जो बहुत सख्त मिजाज़ का था | उसका मानना था कि शादी और प्यार मनुष्य को कमजोर बना देता है | अपनी इसी सनक की वजह से उसने राज्य में किसी भी सैनिक को शादी और प्यार न करने की सख्त हिदायत दे रखी थी | क्लॉडियस के राज्य में ही एक संत हुआ करते थे जिनका नाम वेलेन्टाइन था | जिन्होंने इस बात को निराधार बताते हुए प्रेम करने का प्रचार-प्रसार किया | यहां तक कि कई सैनिकों की शादी भी करवाई । जब इस बात का राजा को पता चला तो उसने संत को फांसी की सजा सुनाई और 14 फरवरी को उन्हें फांसी दी गई | तब से 14 फरवरी को प्यार के दिन के रूप में सेलिब्रेट किया जाने लगा |