रायपुर / छोटे पर्दे का सबसे मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन सोमवार से शुरू हो रहा है। हर बार की तरह इस बार भी टीवी के इस मेगा शो को मिलेनियर सुपर स्टार अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे । खास बात यह है कि KBC के इस नए सीजन में इस बार रायपुर शहर की डॉ. चित्ररेखा राठौर हॉटसीट पर बैठेंगी 19 और 20 अगस्त को आने वाले एपीसोड में महानायक अमिताभ बच्चन के सामने डॉ. चित्ररेखा जवाब देंगी। डॉ. चित्ररेखा ने बताया कि वे रामकृष्ण केयर में डॉक्टर हैं। अमिताभ बच्चन से मिलने की बहुत इच्छा थी। इसलिए लगातार प्रयास करती रहीं। इसी साल हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला है।
बता दें मुंबई में इस एपिसोड को शूट कर लिया गया है जो 19 अगस्त को सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। चित्रलेखा बिग बी के साथ चैनल द्वारा जारी प्रोमो शूट में भी दिखाई दे रही हैं। डॉ. चित्ररेखा ने बताया कि प्रोग्राम के दौरान जब उन्होंने डांस को अपनी हॉबी बताया तो अमिताभ बच्चन ने उन्हें डांस के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद उन्होंने अमिताभ के साथ खूब डांस किया |
