कौन- कौन से उद्द्योग प्रदूषण फैला रहे है स्पष्ट करे अध्यक्ष संजय अग्रवाल – अशोक अग्रवाल

0
12


उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू]


मीडिया में दिए बयान के आधार पर कार्यवाही की मांग  | चिट्ठिया लिखकर अपने सामाजिक उत्तदायित्व से बच नही सकते उद्द्योग ,बिना व्यबस्था के क्यो चला रहे है  उद्द्योग | 

रायगढ :- रायगढ के जल जंगल जमीन को दांव में लगाकर विकास की चकाचौन्ध दिखाने वाले उद्योग संगठन के मुखिया मीडिया को बयान दे रहे है कि स्पंज इकाइयां प्रदूषण फैला रही है l एसोसियेशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने मीडिया में दिए बयान में इस बात की स्वीकारोक्ति स्वयं में प्रमाण है कि उद्योग प्रदूषण फैला रहे है l पूर्व स्पंज आयरन उद्द्योग संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल द्वारा समाचार पत्र के माध्यम से छोटे उद्द्योगो द्वारा प्रदूषण फैलाये जाने की बात की स्वीकृति और फैल रहे पर्यावरण प्रदूषण पर अपनी चिंता व्यक्त करने को लेकर जिला पंचायत के पूर्व सदस्य और जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक अग्रवाल ने आड़े हाथों लेते हुए संजय अग्रवाल से प्रदूषण फैलाने वाले उद्द्योगो का नाम सार्वजनिक करने की मांग की है । अशोक अग्रवाल ने कहा कि स्पंज आयरन संघ के अध्यक्ष द्वारा स्वीकृति किया जाना कि उद्द्योग प्रदूषण फैला रहे है यह एक  गंभीर  विषय है । उनके द्वारा ऐसे उद्द्योगो के नाम सार्वजनिक किया जाना चाहिए और यदि अध्यक्ष जी नाम सार्वजनिक ना करे तो जिला प्रशासन को स्पंज संघ के अध्यक्ष के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए । 


अशोक अग्रवाल ने आगे कहा कि यदि यूनियन एनएमडीसी की मांग करती है तो यह उचित है,शासन के सहयोग से उधोग लाभान्वित हो तो इसमें कोई हर्ज नही | लेकिन सिर्फ उद्द्योग चलाना है और यही हमारा कर्म है कि नीति पर चलते हुए स्पंज उद्द्योग जनहित और लोगो के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करे यह बिल्कुल गलत है । अशोक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लाखा,पाली,शिवपुरी,गेरवानी,देलारी,सराईपाली,जमधभरी,तराईमाल पूंजीपथरा सहित ऐसे सैकड़ो गाँव है | जहां मानवजीवन खतरे के मानक स्तर से बहुत नीचे जीवन यापन कर रहे है । पूरे छेत्र के आवासीय, कृषि के साथ साथ शासकीय भूमियों में भी फ्लाईएश रूपी जहर अपनी पाव पसार चुकी है ।लोगो का स्वास्थ्य मरणासन अवस्था मे है । ऐसे में संघ के अध्यक्ष द्वारा कई जगहों में चिट्टी लिखी गई है कह देना ही पर्याप्त नही,क्या इनके द्वारा उद्द्योग लगाने से पूर्व जिला प्रशासन,शासन या किसी भी पर्यावरण विभाग ने यह कहा था कि आप उधोग लगा कर फ्लाईएश निकालो और हम उन्हें निष्पादित करेंगे | आज डंके की चोट पर स्पंज आयरन के अध्यक्ष की यह स्वीकृति की उधोग प्रदूषण फैला रहे है । यदि प्रशासन फ्लाईएश को अपने उपयोग में ले अन्यथा हम प्रदूषण फैलाएंगे कहना और शब्दों के मायाजाल में उलझा कर प्रदूषण की रक्षा में अपना कोई सहयोग नही कर पाने की बात कहना इसके बाद भी जिला प्रशासन और पर्यावरण विभाग का मौन रहना क्या सिद्ध करता है ।        

   उन्होंने यह भी कहा कि अब बर्दास्त की सीमा टूट चुकी है । यहां छेत्र में रहने वाले लोगो के पास एक ही रास्ता बनता है यदि प्रशासन पहल कर इन उद्द्योगो को बंद करे अन्यथा जनता सड़क में उतर कर सब को सबक सिखाएगी । अशोक अग्रवाल ने चेतावनी देते हुए कहा यदि संजय अग्रवाल प्रदूषण फैलाने वाले उद्द्योगो का नाम सार्वजनिक नही करेंगे और जिला प्रशासन उन पर कार्यवाही नही करेगी फ्लाईएश का यंत्र तंत्र बिखराव बन्द नही होगा तो इसकी गूंज अब दिल्ली तक गूंजेगी क्योकि छत्तीसगढ़ में अब 15 साल पुरानी कुशासन नही है भूपेश जी की सुशासन है ।