
गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। जिला पुलिस बल की ओर से पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन आज जिला पुलिस मुख्यालय (एसपी कार्यालय) परिसर में आयोजित किया गया । इस अवसर पर शासन में राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पाली-तानखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, जिला एसपी जितेंद्र सिंह मीणा, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, पूर्व सांसद डॉ बंशीलाल महतो, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल, पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा, जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक चावलानी समेत बड़ी संख्या में पुलिस परिवार के अधिकारी कर्मचारी व शहीद जवानों के परिजन उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर अतिथियों ने जिले के उन सभी 12 शहीद जवानों सहित देश भर में एक वर्ष के दौरान शहीद हुए पुलिस जवानों को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की , जिन्होंने रणक्षेत्र में दुश्मनों से लोहा लेते अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था । इस मौके पर शहीद स्मारक को फूल-मालाओं से सजाया गया था । राजस्व मंत्री ने अपने शहीद जवानों के परिजनों को श्रीफल व शॉल भेंटकर उनका सम्मान किया ।
गौरतलब है कि हर वर्ष जिला पुलिस के द्वारा अपने प्राणों की आहूति देने वाले पुलिस कर्मी व सुरक्षा बल के जवानों की स्मृति में स्मृति दिवस का आयोजन किया जाता है ।