कोरबा में एक शिक्षक की हैवानियत देखने को मिली | लघुशंका लगने पर बिना बताए बाथरुम चले जाने से | आक्रोशित शिक्षक ने छात्रो की बेदम पिटाई कर दी | जिससे छात्रों के पीठ पर निशान उभर आए वहीं कुछ छात्रों को बुखार भी आने लगा है | छात्रों ने घर पहुंच इसकी जानकारी अपने अभिभावकों को दी | अभिभावक भी शिक्षक की हैवानियत देख दंग रह गए | आक्रोशित परिजन कार्यवाही की मांग कर रहे हैं
मामला झगरहा स्थित मिडिल स्कूल का है, जहां पदस्थ शिक्षक बीएन सोनवानी ने 5 छात्रों की सिर्फ इसलिए बेदम पिटाई कर दी, क्योंकि वे बिना बताए लघुशंका के लिए टॉयलेट चले गए थे | छात्रों ने बताया कि उन्हें जानवरों की तरह पीटा गया | बच्चों का कहना है कि जब वे लघुशंका के लिए गए तो उस समय शिक्षक क्लास में नहीं थे, ऐसे में वह आखिर किस से पूछ कर बाहर जाते | शिक्षक सोनवानी की माने तो बच्चे शरारती हैं, और क्लास के दौरान पांचों बच्चे स्कूल से भाग रहे थे | उन्होंने कहा कि सभी को मामूली डांट फटकार लगाई थी | शिक्षक की इस हैवानियत देख ग्रामीणों में काफी आक्रोश है |