कोरबा में अनावश्यक रोडमैप तैयार करने पर अफसर पर गिरी गाज ,निलंबन की कार्यवाही ,सी. एण्ड डी. वेस्ट डम्पिंग पर अर्थदण्ड  

0
32

गेंदलाल शुक्ला | 

कोरबा । नगर पालिक निगम कोरबा के आयुक्त  राहुल देव ने कोरबा जोनांतर्गत पुरानी बस्ती में खुशबू जनरल स्टोर से गांधी चौक तक के प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य स्थल का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा कार्य के संबंध में औचित्यहीन प्राक्कलन बनाकर प्रस्तुत करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित अभियंता को नोटिस जारी करने एवं निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए । राहुल देव ने इंदिरा स्टेडियम परिसर में नवनिर्मित वालीबाल कोर्ट, लान टेनिस कोर्ट, बास्केटबाल कोर्ट के समीप रिक्त पड़े स्थान पर बैंडमिंटन कोर्ट निर्माण का प्रस्ताव त्वरित रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, उन्होने विवेकानंद उद्यान के प्रवेशद्वार पर सेल्फी जोन बनाने के निर्देश भी दिए । विवेकानंद उद्यान में व्हेवपूल, वाटर पार्क आदि का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

सी. एण्ड डी. वेस्ट डम्पिंग पर अर्थदण्ड  


 नगर पालिक निगम कोरबा के आयुक्त राहुल देव ने सुनालिया पूल दर्री रोड बाईपास मार्ग पर महेन्द्र एंजेसी के पास काफी मात्रा में सी. एण्ड डी. वेस्ट की डम्पिंग की गई है, आयुक्त राहुल देव ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित पर अर्थदण्ड किए जाने के निर्देश दिए । इसी प्रकार उषा काम्पलेक्स के सामने काफी मात्रा में प्लास्टिक अपशिष्ट व कचरा आदि फेंका गया था, जिसे गंभीरता से लेते हुए आयुक्त श्री देव ने संबंधित को नोटिश देने एवं अर्थदण्ड लगाए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए । 

भ्रमण के दौरान आयुक्त देव ने इन सभी स्थानों पर साफ-सफाई कार्यो का भी निरीक्षण किया, पुराना वेयर हाउस स्थित उद्यान निर्माण स्थल के समीप कचरा पड़ा होने पर नाराजगी जाहिर की तथा तत्काल कचरे को उठाने के निर्देश दिए । उन्होने अधिकारियों से कहा कि नालियों की नियमित सफाई, कचरे का तुरंत उठाव एवं उसका परिवहन का कार्य सुनिश्चित करें तथा यह देंखे कि सफाई के दौरान उत्सर्जित कचरा स्थल से तुरंत उठा लिया जाए ।