गेंदलाल शुक्ला /
कोरबा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को कोरबा आये। उनके आगमन पर शहर के नागरिक अलग-अलग स्थानों पर स्वागत का मन बनाये बैठे रहे। लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री का स्वागत करना तो दूर, दीदार भी नसीब नहीं हुआ।
दरअसल नागरिकों को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री हेलीपेड से शहर के मुख्य मार्ग होते हुए रेल्वे स्टेशन जायेंगे और लाईफ लाईन शिविर का शुभारंभ करेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सी.एम.हेलीपेड से एस. ई. सी. एल. की कोल ट्रांसपोर्ट रोड के रास्ते स्टेशन गये और उसी रास्ते लौटकर घंटाघर पहुंचे। यह पूरा रास्ता आबादी विहीन है। किसी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से इस रास्ते का चयन किया गया होगा, ताकि सी. एम. के काफिले की भीड़भाड़ भरे शहर के रास्ते से गुजरने में असुविधा न हो अथवा नागरिकों को परेशान नहीं होना पड़े। बहरहाल कारण जो हो पर शहर के अनेकों नागरिक दुःखी हुए।
