गेंदलाल शुक्ला |
कोरबा । आधुनिक संचार माध्यमों की तमाम चुनौतियों के बीच जनता को किताबों की दुनिया में लौटाने और पुस्तक संस्कृति से जोड़ने के लिए डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय द्वारा विश्व रंग कार्यक्रम का आयोजन किया रहा । इसके तहत 7 सितंबर से 19 सितंबर तक पुस्तक यात्रा आयोजित होगी । ज्ञान-विज्ञान तथा अन्य उपयोगी साहित्यिक-किताबों, पोस्टरों आदि से सुसज्जित एक वाहन होगा जो पुस्तक प्रेमियों के साथ रैली की शक्ल में विभिन्न गांव-कस्बों से गुजरता हुआ निर्धारित स्थानों पर ठहरेगा । डॅा. सीवी रामन विश्व विद्यालय कोटा और वनमाली सृजन पीठ बिलासपुर के तत्वाधान में संयोजित पुस्तक यात्रा मंगलवार 17 सितम्बर को कोरबा पहुंचेगी । विश्व रंग कार्यक्रम अंतर्गत निकली पुस्तक यात्रा के नगर आगमन पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोरबा में एक समारोह का आयोजन किया गया है । इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश कुमार पाण्डेय मुख्य अतिथि होंगे ।
समारोह में पिछले दिनों संपन्न करायी गयी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा । इसके अलावे कोरबा के वरिष्ठ साहित्यकारों का रचना पाठ और सम्मान भी किया जायेगा । वनमाली सृजन केन्द्र कोरबा के अध्यक्ष गेंदलाल शुक्ल और संयोजक कामेश्वर पाण्डेय ने अंचल के साहित्यकारों, पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में सहभागी बनने की अपील की है । समारोह स्थल पर पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है ।