
गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। प्रदेश के दबंग आईपीएस अधिकारी और कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण अपने पद पर बने रहेंगे । दुर्ग से दोबारा कोरबा वापस भेजे गए एएसपी जेपी बढ़ई का पुनः रायपुर तबादला कर दिया गया है । दुर्ग के चिटफंड सेल से कोरबा भेजे गए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई के संबंध में पुलिस मुख्यालय ने नया आदेश जारी किया है जिसमें उन्हें पुलिस मुख्यालय के गैर कानूनी चिटफंड एवं वित्तीय कंपनियों के नियंत्रण प्रकोष्ठ में एएसपी बनाया गया है ।
गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को दुर्ग में पदस्थ एएसपी जे पी बढ़ई को कोरबा में पदस्थ करने का आदेश पुलिस मुख्यालय से जारी किया गया था । लेकिन एक माह पहले कोरबा में एएसपी के रूप में पदस्थ किए गए तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी उदय किरण को यथावत रखा गया था । पुलिस मुख्यालय से जारी इस आदेश के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि कोरबा में एएसपी के दो पद होंगे । कुछ लोग दबंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण के शीघ्र ही अन्यत्र तबादले का भी दावा कर रहे थे और यह भी कहा जा रहा था कि उन्हें हटाने का आदेश खास तौर पर कराया गया है। लेकिन 18 अक्टूबर को पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से एक और आदेश जारी हुआ जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेपी बढ़ई का कोरबा तबादला आदेश निरस्त कर उन्हें पुलिस मुख्यालय नया रायपुर में पदस्थ कर दिया गया।