कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, सौ टन कोयला ज़ब्त |

0
7

बलरामपुर / राजपुर थाना क्षेत्र का दुप्पी चौरा गांव जो कि कोयले के अवैध कारोबार को लेकर शुरू से ही चर्चा का विषय बना हुआ है |  वहां पुलिस ने छापेमारी कर लगभग 6लाख का 100 टन कोयला ज़ब्त किया है । 


जानकारी के अनुसार 2 ईट भट्टी में कोयले को अवैध रूप से रखा गया था । रात में अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक में कोयला लोड किया जा रहा था | पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली पुलिस ने दो ईट भट्टो को सील कर 100 टन कोयला सहित दो श्रमिकों को गिरफ्तार किया है । राजपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुप्पी चौरा गांव में ईट भट्ठे से अवैध कोयला खपाने की कोशिश की जा रही है |


 राजपुर थाना प्रभारी विवेक लकड़ी ने अपनी टीम के साथ  पहुंचकर इस कार्यवाही को अंजाम दिया । इस कार्यवाही के बाद कोयले के अवैध धंधे में लिप्त माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है |  लंबे समय से कोल माफिया जो अवैध रूप से कोयले का परिवहन करते हैं उन पर पुलिस आगे भी जल्दी शिकंजा कर सकती है ।