सूरज सिंह
बेमेतरा | कैश वैन लूट कांड मामले में आज पुलिस को फिर से बड़ी कामयाबी मिली है | पुलिस ने रुपयों से भरा बैग बरामद कर लिया है | बैग में 28 लाख रुपयों के साथ 6 जिंदा कारतूस भी मिले हैं | पुलिस बाकी रकम की तलाश में जुटी हुई है |
बतादे आरोपियों ने फ़िल्मी स्टाइल में कैश वैन लूट लिया था. पुलिस की सतर्कता और ग्रामीणों की बहादूरी के चलते चंद घंटों में 4 आरोपियों को दबोच लिया गया था | कैश वैन में 1 करोड़ 64 लाख रुपए था | जिसमें से बीते कल ही 80 लाख रुपए बरामद कर लिया गया था | शेष रकम की तलाश की जा रही थी | पुलिस ने आरोपियों के कार छोड़कर पैदल भागने के रास्ते में पड़ने वाले खेतों में तलाश अपनी जारी रखते हुए अब 28 लाख रुपए बरामद किया है | लेकिन अभी भी 56 लाख रुपए की तलाश करनी बाकी है, जिसकी तलाश की जा रही है |
——————————–


