कैपिटल क्लब देवरी ने “शहीद” रितेश वैष्णव की स्मृति में रक्त दान का किया आयोजन | 

0
16

डौंडीलोहारा / देवरी में कैपिटल क्लब के तत्वावधान में “शहीद” रितेश वैष्णव की स्मृति में रक्तदान का आयोजन किया गया | रक्त दान करने बड़ी संख्या में रक्तदाता उपस्थित हुए जिनमे से 32 लोगों के रक्त लिये गए । बाकी अन्य लोगों से संपर्क नम्बर व समय पर रक्तदान के लिए सहमति ली गयी है। कैपिटल क्लब के अध्यक्ष प्रदीप बाफना व समाजसेवी फनेन्द्र जैन ने रक्तदान शिविर में रक्तदान के महत्व के बारे में उपस्थित लोगों को बताया। शिविर में राजनांदगांव के ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान शिविर में अपना योगदान दिया व उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया। संस्था की ओर से रक्तदताओं का सम्मान किया गया।

इन्होंने किया रक्तदान:- 

 नरेंद्र सुराणा , राजेन्द्र देवांगन, सुरेश कुमार, इमेश कुमार, खिलेश जैन, विनोद जैन, हरीश सिन्हा, प्रदीप जैन, एकलव्य बैरागी, जितेंद्र कुमार, जनकलाल, रोशन देवांगन, राहुल बाफना,  योगेंद्र कुमार, खिलेश ठाकुर, दिलेश्वर सोनकर, धनंजय वैष्णव, कुंज लाल, भूपेंद्र कुमार, राधेश्याम राजपुत, धरम चंद जैन, राजूलाल देवांगन, मेघनाथ ठाकुर, समय देवांगन, ईश्वर लाल ठाकुर, खेतमल जैन, राधेश्याम एवं अन्य ।

शिविर में  कुणाल चोपड़ा निशी चोपड़ा नेहा चोपड़ा अभिषेक सिसोदिया शुभम देवांगन , राधेश्याम देवांगन मयंक बाफना घटोत्कच प्रजापति नरेंद्र सुराना सुनील गोलछा हर्ष सिसोदिया अभय चौरिड़िया वैभव चोपड़ा प्रदीप चोपड़ा रौनक राखेचा खुशबू राखेचा कृति बाफना विजय सोनवानी विनोद सिसोदिया राहुल बाफना, मेघनाथ तारम,अरविंद सुराना,विवेक वैष्णव, सजल गोलछा व संस्था के सदस्यों ने सराहनी योगदान दिया।