केंद्र सरकार ने अब राज्य को मिलने वाले मिट्टी तेल के कोटे में 38 प्रतिशत की कटौती कर दी है । इस फैसले के बाद केरोसिन का उपयोग करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है । केंद्र सरकार ने केरोसीन के कोटे में 38 फीसदी कटौती की है । इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर केरोसीन के कोटे में बढ़ोतरी करने की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है । इससे पहले केंद्र सरकार छात्रावासों और दाल-भात सेंटर के लिए अनाज देना बंद कर चुकी है ।
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने पहली तिमाही में छत्तीसगढ़ को 28764 किलोलीटर केरोसिन का आबंटन किया था, लेकिन दूसरी तिमाही के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने 17880 किलोलीटर आबंटन तय किया है। देखा जाए तो पहली तिमाही और दूसरी तिमाही के आबंटन के आंकड़े में 38 फीसदी का अंतर है | एलपीजी सिलेंडरों के रिफिल कीमत के युक्तियुक्तकरण और एलपीजी वितरकों की संख्या में पर्याप्त प्रसार होने तक ईंधन के रूप में मिट्टी तेल की जरूरत बनी रहेगी । ऐसे में कटौती से गरीब परिवारों को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । इसके बावजूद केंद्र ने मिट्टी तेल में भारी कटौती कर दी है ।