कुत्तो के हमले से चीतल की मौत ,बचाने के किया गया था प्रयास, रायगढ़ वन परिक्षेत्र का मामला

0
6

उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ |  जंगल से भटक कर गांव के करीब तक पहुंचे चीतल पर कुत्तो ने हमला कर दिया । इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी जान बचाने की कोसिस करते हुए मामले की जानकारी वन अमला को दी, लेकिन कुछ ही देर में चीतल की मौत हो गई । जहां पीएम के बाद उसका अंतिम संस्कार कराया गया । 


 जानकारी के मुताबिक रायगढ़ वन परिक्षेत्र के लामीदरहा क्षेत्र के जंगल से भटकते हुए एक चीतल गांव के करीब तक पहुंच गया ,लेकिन तभी कुत्तो के एक झुंड ने उसे दौड़ाना शुरू कर दिया और उसके पीछे पैर की तरफ हमला कर दिया । जब आसपास के ग्रामीणों ने उसे देखा तो ततकाल कुत्तो को भगा कर चीतल को सुरक्षित रखने का प्रयास करते हुए मामले की जानकारी वन अमला को दी । जहां डिफ्टी रेंजर राजेस्वर मिश्रा ने मामले की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को देते हुए बिना समय गंवाए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चीतल की मौत हो चुकी थी । इसके बाद मृत चीतल को इंद्राविहार लाया गया । इस दौरान सेव फारेस्ट के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल भी वहां पहुंच गए । जहां प्रारंभिक जांच में कुत्तो के हमले से चीतल की मौत की पुष्टि हुई।  इसके बाद पीएम कराकर उसका अंतिम संस्कार किया गया । 

आवारा कुत्ते बने समस्या

आवारा कुत्ते पिछले लंबे समय से लोगो ओ वन्यप्राणियो के लिए समस्या बन हुए हैं । इनकी संख्या अधिक होने के कारण अक्सर वे जंगल से भटक कर गांव के करीब तक पहुंचे वन्यप्राणियो पर वे हमला कर देते हैं । इससे पहले भी कुत्तो के हमले से चीतल की मौत का कई मामला सामने आ चूका है ।