कांकेर में दो जंगली भालुओ की कुए गिरने से मौत हो गई है | ग्रामीणों ने इसकी सुचना वन विभाग को दी है | सुचना पर पर पहुंचे वन विभाग की टीम भालुओ को कुए से बाहर निकाला | इसके बाद डॉक्टर बुलाकर मृत भालू का पोस्टमार्टम किया गया और अंतिम संस्कार किया गया ।
दरअसल बीती रात दो जंगली भालू भोजन की तलाश में ठेलकाबोड गांव पहुंचे थे | दोनों भालू कुए के पास आ गए और फिसलने से कुए में गिर गए | जिसके बाद डूबने से दोनों की मौत हो गई | कुएं से सुबह बदबू आ रही थी । इससे ग्रामीण परेशान हो गए । कुएं के अंदर झाककर देखा गया तो ग्रामीण दंग रह गए । पानी में भालू की लाश थी । घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया । देखते ही देखते पूरा गांव उमड़ प़ड़ा । इस दौरान वन विभाग को इसकी सूचना दी गई । वन अफसर कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे । इसके बाद शव को बाहर निकालने की कोशिश शुरू हुई । करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मृत भालू को बाहर निकाला । जिसके बाडी मृत भालू का पोस्मार्टम कर आत्म संस्कार कर दिया गया |