किचन में घुसा शख्स, एलपीजी सिलेंडर के पास बैठे मगरमच्छ को देखकर उड़ गए होश |

0
15

ब्यूरो डेस्क / उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पलिया थाना क्षेत्र के मटैहिया गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मगरमच्छ एक घर के किचन में घुस आया |  मगरमच्छ के मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई | किचन में मगरमच्छ एलपीजी गैस सिलेंडर के पास पाया गया | जिस व्यक्ति के घर में मगरमच्छ मिला उनका नाम राम है | 

मगरमच्छ को देखते ही राम के होश उड़ गए |  घबराकर उसने शोर मचाया तो गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए | घर के किचन में निकले मगरमच्छ को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई |  सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ने का काम शुरू किया | 

वन विभाग की टीम ने जैसे ही मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश की तो पहले उसने हमला कर दिया |  हमला करते ही इलाके में भगदड़ मच गई | किसी तरह से वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ पर काबू पाया | मगरमच्छ का मुंह डंडे से दबाकर उसको रस्सी से बांधकर पकड़ा गया |  इसके बाद मगरमच्छ को शारदा नदी में छोड़ दिया गया |