कालोनाइजरों से मांगी गई ईडब्ल्यूएस जमीन की कैफियत लापरवाह कालोनी संचालको पर जिलाधीश की कड़ी नजर ।

0
7

उपेन्द्र डनसेना ।

रायगढ़ । नगर निगम क्षेत्र में लगातार काम करने वाले कालोनाईजरों को निगम प्रशासन ने नोटिस जारी करते हुए उनके द्वारा छोडी गई जमीन के मामले में जानकारी मांगी है। एक लंबे समय से शहर के अलग-अलग इलाकों में कालोनाईरों ने अपनी कालोनियां तो जरूर बनाई लेकिन नियमानुसार ईडब्ल्यूएस की जमीन नही छोड़ी और न ही इसकी जानकारी निगम को दी।

अब कलेक्टर ने ऐसे कालोनाईजरों के खिलाफ कडी कार्रवाई के निर्देश दिए है । जिन्होंने लापरवाही बरतते हुए निगम प्रशासन को अंधेरे में रखा था। इस संबंध में निगम आयुक्त रमेश जायसवाल ने बताया कि शासन के नियमानुसार कालोनी बनाते समय ईडब्ल्यूएस के लिए जमीन आवश्यक होता है और यह प्रक्रिया कालोनाईजर को एक महीने में करके देनी पड़ती है । जिसमें भूमि की रजिस्ट्री व उसका रकबा निगम के पास होना चाहिए। लेकिन कालोनाईजरों ने इस संबंध में घोर लापरवाही बरती है जिसको लेकर सभी नोटिस जारी करते हुए जल्द से जल्द ईडब्ल्यूएस जमीन छोडऩे संबंधी जानकारी तथा उनकी रजिस्ट्री की जानकारी भी देने को कहा गया है।