सूरज सिंह |
बेमेतरा | जिले के गिरदावरी एवं राजस्व पखवाड़ा में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर दो पटवारी निलंबित कर दिया है ,वही चार को शो-काॅज नोटिस जारी किया गया है । यह कार्रवाई डिप्टी कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा ने समीक्षा में पाई गड़बड़ी पाए जाने पर किया |
जानकारी के अनुसार डिप्टी कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा अचानक ग्राम खंडसरा में गिरदावरी एवं राजस्व पखवाड़ा कार्यो का अचानक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे | इस दौरान उन्होंने कार्य में भारी अनियमितिता पाई | इसके बाद दो पटवारी को निलबित कर दिया और चार को शोकॉज नोटिस जारी किया है | निलंबित पटवारी का नाम कोमल चंद्राकर और रोहित लहरी बताया जा रहा है । निलंबन की अवधि में इनका मुख्यलय तहसील कार्यालय बेमेतरा नियत किया गया है | बतादें कि निलंबन की अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता की पत्रता होगी |