बीजेपी के कद्दावर व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश की सुरक्षा का मजाक बना कर रखा है और उसी रास्ते पर छत्तीसगढ़ सरकार भी चल रही है | मुख्यमंत्री 3 महीनों से नक्सल पीड़ितों से मिलकर बात करना चाहते थे और अब नक्सलियों से बात करना चाहते है | ऐसा लगता है कि भूपेश सरकार नक्सलियों की पार्टी में शामिल हो गई है| भाजपा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि कांग्रेस सरकार की चुनाव में नक्सलियों से सांठगांठ की जांच करें | ताकि नक्सलियों के साथ कांग्रेस की मिली-भगत का पता चल सकें | सरकार चुनाव के दौरान सुरक्षा में लापरवाही बरत रही है |
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पिछले 100 दिनों में छत्तीसगढ़ सरकार का दिवालिया निकल चूका है | सरकार के 20 हजार करोड़ के कर्ज लेने से राज्य भर में विकास कार्य पूरी तरह ठप हो गया है | वहीं नक्सली नेता नक्का राव की जमानत पर भाजपा ने सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार देश की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है | पुलिस नक्सली नेता के गिरफ्तारी के बाद चालान पेश नहीं कर पाती है और विशेष न्यायालय उसे जमानत दे देती है |
उन्होंने कहा कि एयरस्ट्राइक, शक्ति जैसे बड़े प्रोजेक्ट से कांग्रेस घबरा गई है | पूरे देश में एक वातावरण है कि देश की सुरक्षा के लिए मोदी का दुबारा पीएम बनना बहुत जरूरी है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत तय है | पहली बार ऐसा हुआ है कि नगर निगम के कमिश्नर को टैक्स के भुगतान के लिए धमकी देनी पड़ी हो|