कांग्रेस युकां नेता बबलू रजा की संदिग्ध हालत में खून से सनी लाश मिली , हत्या या दुर्घटना ? जांच में जुटी पुलिस ।

0
17

रायपुर / रायपुर में एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव की संदिग्ध हालत में शव मिला है। पचपेड़ी नाका के पास मंगलवार देर रात को एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव बबलू रजा संदिग्ध हालात में मृत पड़ा मिला। मृतक की लाश शहर के आर्च ब्रिज पर मिली है, लाश से कुछ ही कदम पर मृतक की स्कूटी भी पाई गई है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं ।कोतवाली थाना इलाके का मामला है । पुलिस इस मामले को हत्या और दुर्घटना दोनों स्थिति से जोड़कर जांच शुरू कर दी है।

बबलू राजा एनएसयूआई के पूर्व जिला महासचिव पद पर रह चुका है और कुछ समय पहले ही कांग्रेस छोड़ने के बाद जोगी कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था। इसके बाद फिर से कांग्रेस में शामिल हो गया था। बबलू रजा अभी कांग्रेस में था। चुनाव के बाद जोगी कांग्रेस छोड़कर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग में शामिल हुआ था। रात 7 से 8 बजे तक रायपुर सर्किट हाउस में मौजूद था, उसके बाद अपनी स्कूटी से निकला था, कुछ देर बाद लहूलुहान हालत में मिला। रायपुर के संजय नगर का रहने वाला था।

हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, उसके बाद ही जांच की दिशा में आगे बढ़ने की बात की जा रही है। जानकारों के मुताबिक नगरीय निकाय चुनाव में वो टिकट की भी दावेदारी कर रहा था, कई लोग इस घटनाक्रम को राजनीतिक प्रतिद्वंदिता और आपसी रंजिश से भी जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।