
कांकेर \ राकेश शुक्ला \ कांकेर जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में पदस्थ लगभग 40 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन ना मिलने की सूरत में उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दशहरा पर्व तो निकल गया पर अब दीपावली का पर्व भी आ गया है। कर्मचारियों ने शीघ्र ही वेतन देने की मांग की है। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने बताया चार माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन के अभाव में दीपावली का त्यौहार मानने में दिक्कत आ रही है। और उनका कहना है कि वेतन नहीं मिलने के कारण दिवाली त्यौहार की खरीददारी भी नहीं किये है जिसे लेकर हम सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी परेशान है और विभाग के उच्च अधिकारी से वेतन दिए जाने की मांग कर रहे है | साथ ही इस सम्बन्ध में विभाग के जिम्मेदार अधिकारी से मिलने की कोशिश की गई लेकिन वह मिलने से ही मना कर दिया |