कांकेर / छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ ताडोकी थाना इलाके में मुरनार के जंगल में बीती रात हुई। दोनों नक्सलियों के शव जवानों ने बरामद कर लिए हैं। मौके से चार हथियार भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ जहां हुई वह धुर नक्सल प्रभावित इलाका है। डीआरजी की टीम ने ये बड़ी कार्रवाई की है। सर्चिंग के दौरान उन्हें जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।कांकेर पुलिस अधीक्षक कन्हैयालाल ध्रुव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान उन्हें ताडोकी थाना क्षेत्र में मुरनार के जंगलों में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली। इस पर जवान मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में जवानों ने भी कार्रवाई की। थोड़ी देर चली इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों के पास से जवानों ने दो एसएलआर, एक थ्री नॉट थ्री और एक 315 बोर बंदूक बरामद की है। फिलहाल जंगलों में सर्चिंग तेज कर दी गई है।
