कवर्धा / छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में तेंदुए के शिकार का मामला सामने आया है। शिकार बिजली तार के जरिए करेंट लगाकर किया गया है। बता दें कि जिस जगह तेंदुए का शव मिला है, उसके पास से ही 11केवी का तार गुजरा हुआ है और एक जीआई तार के जरिए उसका करंट नीचे तक लाया गया है। मामले में वन विभाग ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ पीओआर जारी कर दिया है और उसकी तलाश की जा रही है। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने दो बैल और एक तेंदुआ का शव देखा। इसके बाद वन विभाग के अफसरों को इसकी सूचना दी गई। जिस स्थान पर तेंदुए और दो बैलों के शव मिले, उसके ऊपर से 11 केवी की मुख्य लाइन गुजरती है। यह लाइन कुई सब स्टेशन से निकलती है। शिकारी ने तेंदुए को मारने के लिए इसी लाइन का इस्तेमाल किया। पहले इसकी चपेट में बैल आए, इसके बाद उन्हें खाने के लिए आया तेंदुआ भी इसकी चपेट में आ गया।