कलेक्टोरेट दफ्तर में प्रवेश की अनुमति नहीं देने पर युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष और एएसपी के बीच तीखी नोक झोंक |

0
20

राजनांदगांव में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष विजय शर्मा नामांकन ड्यूटी में तैनात महिला पुलिस अधिकारी के साथ भिड़ गए । दरअसल राजनांदगांव सीट बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडेय के साथ नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा बनने पहुंचे भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष और कार्यकर्ता पहुंचे थे | इस दौरान विजय शर्मा कलेक्टोरेट दफ्तर  में  जबरदस्ती घुसने का प्रयास कर रहे थे । जिस पर ड्यूटी में तैनात एएसपी सुरेशा चौबे में ने नियम का हवाला देते हुए उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी । जिसके बाद नेता जी का गुस्सा फूट पड़ा । उन्होंने महिला अधिकारी से तीखी बहस के करते हुए उन्हें देख लेने तक की बात कह डाली । आपको बता दे कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सिर्फ पांच लोगों को कक्ष में प्रवेश के अनुमति है ।