कलेक्टर ने किया संजय मार्केट एवं केवड़ा बाड़ी बस स्टैण्ड का निरीक्षण ,बारिश के मद्देनजर नालियों में साफ-सफाई के लिए दिए निर्देश ।

0
10

उपेन्द्र डनसेना, रायगढ़

रायगढ़, । कलेक्टर यशवंत कुमार ने आज बारिश के मद्देनजर संजय मार्केट एवं केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड में नालियों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर गहरी नाराजगी जतायी। उन्होंने नगर निगम आयुक्त से कहा कि बारिश में नालियों में जल भराव की स्थिति न बने इसके लिए साफ-सफाई कराएं। कलेक्टर ने सड़क से अतिक्रमण हटाकर आवागमन की सुविधा बनाने के लिए कहा।

नगर निगम आयुक्त रमेश जायसवाल ने कलेक्टर को जानकारी दी कि बारिश के दिनों में पानी सत्तीगुड़ी, पुरानी हटरी, सेवाकुंज रोड का पानी संजय मार्केट होते हुए, मालधक्का से होते हुए बड़े नाला में मिल जाता है। कलेक्टर ने संजय मार्केट के मित्रा गली साफ-सफाई के लिए सीमेंटीकरण तोड़कर नाली की सफाई के निर्देश दिए।

कलेक्टर यशवंत कुमार ने केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड में तथा केवड़ाबाड़ी पुल के पास नाला का निरीक्षण किए और साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड स्थिति रैनबसेरा का मुआयना किया और वहां पर अव्यवस्था देखकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को तालाबों की सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिग का कार्य 15 दिवस के अंदर पूर्ण करें।