
उपेंद्र डनसेना |
रायगढ़। खरीददारी करने के लिए मार्केट गए रायगढ़ कलेक्टर के गन मैन का पर्स बाजार में गुम हो जाने के बाद पर्स में मौजूद एटीएम से 80 हजार रूपए की ऑन लाईन ठगी का मामला सामने आया है । महत्वपूर्ण बात यह है कि एटीएम गुमने के बाद बेचारा गनमैन रनमैन बन गया और तीन दिनों तक थाने के चक्कर लगाने के बाद आखिरकार आज उसके मामले में FIR दर्ज हो सकी । सवाल यह है कि जब कलेक्टर के करीबी और सीएएफ के जवान के साथ पुलिस ऐसी हरकत कर सकती है तो आम आदमी के साथ उनका कैसा व्यवहार रहता होगा ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विजय प्रकाश सीएएफ का जवान है और उर्दना बटालियन में पदस्थ रहने के साथ-साथ वह वर्तमान में कलेक्टर यशवंत कुमार के गनमैन के रूप में कार्यरत है । विजय प्रकाश ने हमारे संवाददाता को बताया कि गत 26 अगस्त को वह खरीददारी करने के लिए हटरी बाजार गया हुआ था । इसी दौरान उसका पर्स गुम हो गया । जिसमें उसका आधार कार्ड व एटीएम कार्ड भी था । वह पर्स की खोजबीन में लगा था। तभी दूसरे दिन 27 अगस्त की शाम उसके फोन पर मैसेज आया कि उसके एसबीआई खाता क्र. 20179923561 से 80 हजार रूपए का किसी अज्ञात व्यक्ति ने आहरण कर लिया है। बैंक से डिटेल निकालने के बाद विजय प्रकाश एफआईआर कराने के लिए थाने पहुंचा मगर उसे बार-बार टाला जाता रहा और इस बीच जुर्म दर्ज कराने के ईरादे से कलेक्टर के गनमैन तक को थाने और बैंक के कई बार चक्कर लगाने पडे ।
आखिरकार उसकी लिखित शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आज संज्ञान लेते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध किया है । देखना यह है कि अपने बैंक खाते से ऑन लाईन राशि का आहरण होनें के बाद नियत समय के भीतर बैंक शाखा व पुलिस को सूचना देने के बावजूद उसके बैंक खाते से आहरित की गई राशि वापस उसके बैंक खाते में आ पाती है या नही । अगर ऐसा नही होता है तो यह कहीं न कहीं पुलिस की लापरवाही कही जाएगी ।