बीजापुर | छत्तीसगढ़ के नक्सलप्रभावित इलाके बीजापुर के कलेक्टर केडी कुंजाम ने जिले में काम करनेवाले सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अजीबोगरीब फरमान निकाला है | आदेश के अनुसार कोई भी कर्मचारी कार्यालय में जीन्स टीशर्ट या किसी भी प्रकार के वेस्टर्न कपड़े पहनकर नही आ सकते | इतना ही नही कलेक्टर साहब ने भड़कीले रंग के कपड़े पहनने पर भी पाबंदी लगा दी है और इसके लिए कलेक्टर साहब ने एक सरकारी फरमान भी निकाला है | जिसके पीछे कलेक्टर साहब का कहना है कार्यालय में शालीनता बनाये रखने की दृष्टि से यह जरूरी है । शालीन वस्त्र धारण कर ही कार्यालय में उपस्थित होने का जारी किया आदेश ।

