कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या करने के बाद दान कर दी शव |

0
11

     रायपुर में कलयुगी बेटे ने अपनी मां की पीट-पीट कर हत्या कर दी | इतना ही नहीं हत्या करने बाद बेटे मां की शव को अस्पताल में दान कर दिया | पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों को पता चला कि बुजुर्ग महिला की मौत मारपीट से हुई है । डॉक्टरो ने दौरान इसकी जानकारी पुलिस को दी | मामले में पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज किया है ।  आरोपी बेटे की तलाश में जुट गई है | 
          बताया जा रहा है कि आरोपी 23 वर्षीय सुदीप अपनी बुजुर्ग मां हेमप्रभा बोस के साथ बोसप्रोफेसर कालोनी के परसुराम नगर में रहता था । उसकी मां हमेशा बीमार रहती थी । बताया जाता है कि आरोपी सुदीप बोस आदतन शराबी था और संपत्ति को लेकर आए दिन अपनी मां से  विवाद करता था |  संपत्ति को लेकर आरोपी ने फिर अपनी मां से विवाद कर मारपीट की । इसके चलते बुजुर्ग महिला की मौत हो गई ।
       जिसके बाद आरोपी ने अपनी मृत मां के शव को अस्पताल में ले जाकर दान कर दिया । जब डॉक्टरों के पैनल टीम ने शव की जांच की तो बुजुर्ग महिला की बॉडी पर चोट के निशान पाए गए । जब बॉडी का पोस्टमार्टम किया गया तो जानकारी मिली की उसकी मौत मारपीट करने की वजह से हुई है । इससे डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुरानी बस्ती पुलिस को दी । पुलिस मामले में आरोपी पुत्र के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया है ।