बेंगलुरु- किसानो के लिए अलग कृषि बजट के प्रयोग बाद अब कर्नाटक सरकार बच्चों के लिए अलग बजट पेश करने की तैयारी कर रही है| इसके लिए स्कूलों और टीचरों का डाटा तैयार किया गया है| अगले साल फ़रवरी-मार्च में पेश किए जाने वाले वित्त वर्ष 2020-21 के बजट में बच्चो के लिए पृथक से बजट पेश किया जायेगा | सरकार ने सभी विभागों को बाल केंद्रित योजनाओं पर अलग से प्रावधान करने के निर्देश दिए हैं| वित्त विभाग ने सभी विभाग से कहा की सरकार ने अगले वित्त वर्ष से बच्चों के लिए अलग बजट पेश करने का निर्णय लिया है| तमाम विभागों से बच्चों पर केंद्रित योजनाओं और कार्यक्रमों को चिन्हित करने और उन पर आने वाली लागत का ब्यौरा माँगा गया है | पूर्णत:बाल केंद्रित योजना व मिश्रित बाल केंद्रित योजना के साथ ही विभागों से प्रस्तावित योजनाओं के लक्ष्य और क्रियान्वयन का विवरण मांगा गया है,ताकि उसे प्रस्तावित बजट में शामिल किया जा सके|

छत्तीसगढ़ में भी लोगो को ऐसी पहल का इंतजार है| बच्चो के सरंक्षण के लिए कार्य करने वाली कई संस्थाओं ने सरकार से मांग की है कि बजट में बच्चो के लिए यहाँ भी पृथक से प्रावधान किये जाने चाहिए| सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में यदि यह प्रयोग आजमाया गया तो इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे|