कच्ची शराब का कारोबार करने वाली 3 महिला सहित छ लोग चढ़े पुलिस के हत्थे |

0
10

जशपुर / प्रेम प्रकाश शर्मा /  

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज बागबहार थाना पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं के विरूध्द अभियान चला कर 150 लिटर कच्ची शराब जप्त की है। इस मामले में पुलिस ने खुंटापानी गांव से 3 महिलाओं सहित छैः लोगों को गिरफतार कर जेल भेज दिया।   पुलिस की इस कार्रवाई से होटल और ढाबों में अवैध शराब बेचने वालों में खलबली मच गई है। यंहा आबकारी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते पड़ोसी राज्य उड़ीसा और झारखंड राज्य से लगातार जशपुर जिले में शराब तस्करी की शिकायतें मिल रही थी। इन शिकायतों को आबकारी अधिकारियों ने पूरी तरह बेबुनियाद ठहरा दिया था। जगह जगह अवैध शराब की दुकानों का संचालन होने से यंहा हत्या जैसे गंभीर अपराधों में इजाफा देख कर पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने शराब की अवैध बिक्री के विरोध में अभियान चलाने के कड़े निर्देश दिए थे। इसके बाद पत्थलगांव एसडीओपी अभिषेक झा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कई ठिकानों पर दबिश दी थी। 


   पुुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि बागबहार थाना क्षेत्र में जगह जगह अवैध शराब की दुकानों का संचालन की शिकायतों के बाद पुलिस की विशेष टीम गठित इसके विरूध्द अभियान चलाया गया था। उन्होने बताया कि ग्राम खुंटापानी में परमेश्वर चैहान, मोती राम यादव, श्रीमती नेहारो यादव, सयगल डोम , श्रीमती मानकुवेंर मांझी और सविता बाई के घर पर दबिश देकर 150 लिटर कच्ची शराब का बड़ा जखीरा के साथ इन आरोपियों को गिरफतार किया गया है।