औद्योगिक प्रदूषण से जनता परेशान , प्रदूषण को लेकर कराई गई जांच ,लेकिन रिपोर्ट में रायगढ़ का नाम नही होनें पर उठ रहे है सवाल |

0
15

उपेंद्र डनसेना |  

रायगढ़। एनजीटी द्वारा देश के कई हिस्सो में प्रदूषण को लेकर कराई गई जांच में रायगढ़ का नाम नही होनें पर इस रिपोर्ट पर सवाल उठ रहे हैं । चूंकि रायगढ़ जिला छत्तीसगढ़ का तेजी से औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित  होने के बाद उतनी ही तेजी से प्रदूषण बढ़ा है लेकिन एनजीटी द्वारा कराए गए सर्वे में रायगढ़ का नाम तक नही है । मजेदार बात यह है कि जिले के पर्यावरण अधिकारी भी इस बात को मानते हैं कि एनजीटी की टीम ने देश के सौ बडे शहरो की जो लिस्ट जारी की है उसमें रायगढ़ का नाम तक नही है । वहीं इस रिपोर्ट में गड़बडी के आरोप भी लगने लगे हैं । मामला प्रदूषण से जुडा है इसलिए हमेशा इसको लेकर आंदोलन करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता सीधे-सीधे यह आरोप लगा रहे हैं कि इस प्रकार रायगढ़ शहर को प्रदूषण मुक्त बताना कई सवाल खडा करता है | जबकि छत्तीसगढ़ का रायपुर व सिलयारी का नाम लिस्ट में है तो रायगढ़ का नाम क्यों नही है । 


उनका कहना था कि प्रदूषण के मामले में पूरे छत्तीसगढ़ का प्रथम रायगढ़ जिला है जहां औद्योगिक प्रदूषण से शहर की जनता परेशान है | उनका आरोप है कि इस प्रकार की रिपोर्ट में गड़बडी की जांच होनी चाहिए । वहीं जिले के पर्यावरण अधिकारी भी बताते हैं कि एनजीटी के द्वारा जारी सर्वे रिपोर्ट में देश के सौ बडे शहरों का नाम औद्योगिक प्रदूषण वाली लिस्ट में है पर रायगढ़ का नाम नही है । उनका कहना था कि रायगढ़ का नाम क्यों नही है वह नही बता सकते चूंकि जांच एनजीटी के आदेश पर हुई थी और ऐसे में रिपोर्ट में रायगढ़ को क्यो अछूता रखा गया है, उसकी जानकारी भी उन्हें नही है ।