छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुए जमीन घोटाले की जांच के निर्देश राज्य सरकार ने दे दिए हैं | बताया जा रहा है कि ओपी चौधरी जब दंतेवाड़ा के कलेक्टर थे, उसी दौरान ये घोटाला हुआ था | घोटाले की जांच के लिए वन विभाग के अपर सचिव सीके खेतान की अध्यक्षता में एक जांच आयोग का गठन किया गया है | जांच तीन बिंदुओं पर की जाएगी फिर रिपोर्ट पेश किया जाएगा | दंतेवाड़ा जिले में राजस्व की जमीन की अदला-बदली के संबंध में जांच होगी | बताया जा रहा है कि जांच आयोग तीन महीने के अंदर अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश कर सकता है |
दरअसल पूरा मामला 2011 से 2013 के बीच का है | बताया जा रहा है कि जिला पंचायत भवन के पास एक किसान की कृषि भूमि को चार लोगों ने खरीद लिया था | 2013 में पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार और एसडीएम ने मिलकर केवल 15 दिन के अंदर इन लोगों को निजी जमीन के बदले सरकारी जमीन देने की प्रक्रिया पूरी कर ली | मिली जानकारी के मुताबिक इस जमीन को विकास भवन के नाम पर लेकर बस स्टैंड के पास व्यवसायिक जमीन से इसकी अदला-बदली कर दी गई थी |
