उपेंद्र डनसेना
रायगढ़। दुर्गा विर्सजन के दौरान डीजे में फिल्मी धुन “कुंडी न खडक़ाओ राजा, सीधा अंदर आओ राजा” के गाने बजने की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने डीजे के सामान सहित वाहन को जब्त कर लिया है और डीजे के सामने नाचती हुई किन्नरो को खदेड़ दिया था। अब यह मामला गर्माने लगा है।
मामले को लेकर किन्नरों ने जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक शिकायत दर्ज कराई थी। उनके नाच गाने के पेशे को लेकर जबरन विवाद खड़ा किया जा रहा है। जबकि वे अपने परपंरा का निर्वहन करते हुए किसी के बुलावे पर नाचते गाते हैं और इसके बदले उनको पैसा मिलता है, लेकिन दो दिन पहले दुर्गा विर्सजन के दौरान पुलिस ने उन्हें दुर्गा विर्सजन के सामने नाचते-गाते न केवल रोका बल्कि उनको खदेड़ भी दिया और डीजे को वाहन सहित जब्त भी कर लिया। जो सीधे तौर पर गलत है। उनका यह आरोप था कि उस दौरान न तो कोई फिल्मी धुन बज रही थी और न ही कोई अश्लील डांस हो रहा था। किसी पत्रकार की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है जो गलत है और इस पूरे मामले में जांच करें और किन्नरों के ऊपर सवाल न उठाएं।
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा का कहना है कि दुर्गा नवमी के पहले शांति समिति की बैठक में सभी दुर्गा पंडाल संचालकों को यह निर्देश दिए गए थे कि दुर्गा विर्सजन के दौरान किसी भी प्रकार के फिल्मी धुन डीजे में नहीं बजाए जाएगी और न ही कोई अश्लील नृत्य किया जाएगा, लेकिन एक समिति के लोगों द्वारा इसका उल्लंघन किया गया था तब यह कार्रवाई की गई है।
