भाटापारा । भाटापारा से सटे मोपर गाव के ग्रामीणों एसडीएम, एसडीओपी , तहसीलदार को बंधक बना लिया है । बताया जा रहा है बंधक अफसरों की सूचना पर बलौदाबाजार से फोर्स भेजी जा रही है । दरअसल गरियाबंद के डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी से भाटापारा से लगे मोपर गांव में एक छह साल की बच्ची की मौत हो गई । घटना के बाद बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र में रखाा गया था ।
पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र का घेराव शुरू कर दिया । जानकारी के अनुसार उन्हें समझाने के लिए मौके पर इलाके के एसडीएम, एसडीओपी और तहसीलदार पहुंचे थे । उन्होंने ग्रामीणों को काफी समझाने की कोशिश की । परंतु इस दौरान ग्रामीण मुआवजा और दोेषी के खिलाफ कार्रवाई के लिए और उग्र हो गए और ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र के भीतर ही एसडीएम, एसडीओपी और तहसलीदार को बंधक बना लिया ।
इधर पुलिस ग्रामीणों के तनाव को देखते अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है ।
