रायपुर / रायपुर के उप पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें आइएसीपी अवार्ड इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ ऑफ पुलिस (IACP) का प्रतिष्ठित 40 अंडर 40 अवार्ड से शिकागो में सम्मानित किया गया है | आरिफ एच शेख ऐसे पहले भारतीय पुलिस अधिकारी है जिन्हें यह सम्मानित अवार्ड मिला |
आईएसीपी ने 126 वे सम्मेलन में आरिफ शेख को अलेक्जेंड्रिया की राजधानी में सम्मानित किया। आरिफ शेख को यह सम्मान मिलना भारत के युवा आईपीएस अफसरों के लिए प्रेरणा तो है ही साथ ही छत्तीसगढ़ के लिए भी गौरव की बात है। यह अवार्ड विश्व के 7 देशों के 40 पुलिस अधिकारियों को प्रदान किया गया है | बता दें कि आरिफ एच शेख द्वारा किए कार्य जैसे बालोद में महिला सशक्तिकरण के लिए चलाया गया ‘‘नवोदय अभियान‘‘, बस्तर में चलाया गया ‘‘आमचो बस्तर आमचो पुलिस‘‘ एवं बिलासपुर में चलाया गया ‘‘संवेदना एवं राखी विथ खाकी अभियान‘‘ रायपुर में चलाया गया ‘‘मिशन ई-रक्षा एवं हर हेड हेलमेट अभियान‘‘ में उनके द्वारा किये गये कार्यो के आधार पर यह अवार्ड प्रदान किया गया है।