एशिया के सबसे बड़े ट्रक युनियन बस्तर परिवहन संघ का ताला खुला , तीन हजार से ज्यादा लोगो को मिलेगा रोजगार |

0
5

एशिया के सबसे बड़े ट्रक युनियन बस्तर परिवहन संघ का सालों से बंद आज ताला खुल गया ।  उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने ताला खोला | जिसके बाद अब संघ के 3 हजार सदस्यों को एक बार फिर से रोजगार मिल सकेगा । भाजपा शासन काल में अनियमितताओं के चलते संघ कार्यालय में ताला जड़ दिया गया था । 

       कवासी लखमा ने कहा कि चुनाव में मैंने वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनते ही बस्तर परिवहन संघ बहाल होगा और आज यह वादा पूरा हुआ |  उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल में स्थानीय विधायक ने षड्यंत्र पूर्वक संघ के 3000 सदस्यों के रोजी-रोटी छीनते हुए संघ के कार्यालय में ताला जड़ दिया था और आज संघ फिर से अपने पुराने अस्तित्व लौट चुका है | मार्च से संघ में अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, 18 मार्च को चुनाव किया जाएगा, और 20 मार्च से संघ के सदस्यों द्वारा फिर से इस संघ का संचालन किया जाएगा | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए लखमा ने कहा कि उन्होंने ने जो वादा किया है, वह एक के बाद एक निभाते जा रहे हैं |  बस्तर परिवहन संघ के साथ ही अब जेल में कैद निर्दोष आदिवासियों को, पत्रकारों को व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रिहा करने का वादा भी पूरा किया जाएगा |