एम एस पी में खपाने ले जा रही 3 ट्रक रेत पकड़ाया ,बाद में छोड़ दिया गया |

0
11


उपेंद्र डनसेना [Edite By : शशिकांत साहू ]

लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग द्वारा गठित स्थैतिक निगरानी जांच दल का गठन कर जिले के बॉर्डर क्षेत्रों में चेकपोस्ट बनाया गया है  | जहां वाहनों के जांच के दौरान 3 ट्रक जो रेत परिवहन कर रहे थे ,तारापुर से ट्रकों में रेत भरकर एम एस पी प्लांट जामगांव ले जाया जा रहा था,  तभी चेकपोस्ट महापल्ली में जांच अधिकारी जे एन पटले ने उक्त रेतभरी वाहनो को रुकवा कर आवश्यक दस्तावेज मांगा ।

तीनो ट्रक चालक ने रेत की रायल्टी दिखाई जी 6 , 6  क्यूबिक मीटर के थे लेकिन ट्रकों में 12 क्यूबिक मीटर रेत लदी हुई थी । ऐसे में गाड़ी खड़ी कर दी गई । वही उक्त मामले में पटले ने बताया कि उक्त वाहनो के  मालिक ने तारापुर जाकर बाकी के 6 ,6 क्यूबिक मीटर के रॉयल्टी कटवाकर लाया तब वाहनो को गंतव्य की ओर जाने दिया गया ।

कुलमिलाकर तारापुर रेत खदान में भी भारी भर्राशाही हो रही है जो खनिज विभाग के लिए जांच का विषय है ।