लोकसभा चुनाव के बाद भूपेश मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज हुई | कैबिनेट की बैठक में बेहद ही अहम फैसले लिये गए हैं । बैठक में जनघोषणा पत्र के वादे के अनुसार प्रत्येक एपीएल परिवार को 10 रुपये किलो के हिसाब से चावल देने की योजना पर मुहर लगा दी है | जिसके लिए नया राशन कार्ड बनाया जाएगा | जब तक नया नहीं बनेगा तब तक पुराने कार्ड से राशन मिलता रहेगा | 58 लाख राशन कार्ड है, बाकी राशन कार्ड बनाये जाएंगे | राज्य के सभी 65 लाख परिवार का राशन कार्ड बनाएगी | इसकी जानकारी खाद्य मंत्री और कृषि मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी | उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र के शक्कर कारखानों में स्टॉक बहुत है | इसकी वजह से आर्थिक कठिनाई हो रही है | भारत सरकार के दर पर शक्कर कारखानों से शक्कर लेकर पीडीएस के जरिये शक्कर दिया जाएगा |
कैबिनेट की बैठक में आज किसानों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है । कैबिनेट ने इस बाक का फैसला लिया है कि अब नान परफार्मेंग बैंक खातों के ऋण का भी भुगतान शर्तों के आधार पर सरकार करेगी । इसके लिए कैबिनेट ने किसानों को वन टाइम सेटेलमेंट का लाभ देगी, जिसके तहत 50 फीसदी की राशि बैंकों को सरकार देकर किसानों को राहत पहुंचायेगी । कापरेटिव बैंकों के अलावे 21 सार्वजनिक बैंकों के करेंट लोन माफ किये गये थे। अब सरकार ने बैंकों के नान परफार्मेंंग खातों के भी लोन को वन टाइम सेटलमेंट के लिए जरिये माफ किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। 21 सार्वजनिक बैंकों के अलावे आईडीबीआई बैंक को इसमें शामिल किया गया है । इसके लिए बैंकों से चर्चा शुरू हो गयी है । इसकी आधी राशि करीब 650 करोड़ राशि सरकार देकर किसानों को ऋण में राहत दी जायेगी । दरअसल डिफाल्टर हो जाने की वजह से किसानों को नयी ऋण नहीं मिल पाती, इसलिए सरकार ने ये राहत भरा कदम किसानों केलिए उठाया है ।
वही अनुसूचित विकास प्राधिकरण को पहले सिर्फ 4 कामों को स्वीकृत करने का अधिकार था, अब उन विकास कार्यों का विस्तार किया गया है । अब वो 11 कामों को स्वीकृत कर पायेंगे । अशासकीय स्कूलों व कालेज के फीस निर्धारण के लिए एक कमेटी बनायी जायेगी, जो ना सिर्फ शिकायतों पर गौर करेगी बल्कि उनके फीस और अन्य शिकायतों के अधार पर कार्रवाई करेंगी । राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए अब 12वीं तक के बच्चों को शिक्षा के अधिकार के तहत लाभ देने का फैसला लिया है । पहले ये लाभ सिर्फ 8वीं तक के बच्चों को मिलता था, लेकिन अब 12वीं तक के बच्चों को फ्री में शिक्षा और गणवेश के साथ किताबें दी जायेगी ।