एनएसएस के छात्रों ने महात्मा गांधी की जयंती पर एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया 

0
8

कुरुद | महात्मा गांधी की 150 जयंती को लेकर देश भर में लोंगो और शासन प्रशासन के द्वारा इस जयंती को खास बनाने में लगे हुए है ।  शासकीय हाई स्कूल अवरी में गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर गांधी जी के बताए सत्य और अहिंसा के सिद्धांत का पालन करने के साथ ही स्वच्छता बनाये रखने संकल्प लिया गया |

इस  अवसर पर हाई स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा गांधी जयंती महामाया मंदिर बाजार में मनाया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच टेमिन प्रमोद पटेला, अध्यक्षता पूर्व सरपंच लेखराम साहू, विशेष अतिथि कुलंजनसिंह ठाकुर, बालारामजी ध्रुव, मूलचंद चंदेल, भनेश्वरसाहू,पप्पू मण्डल,चिन्तारामध्रुव और फिरतू पाल मौजूद रहे | 

सरपंच टेमिन पटेला जी ने कहा आप सब गांधी जी के बताये मार्ग पर चले, स्वच्छता अभियान को अपनाएं, अच्छी पढ़ाई करें | वही  लेखराम साहू जी ने कहा जिस प्रकार से महात्मा गांधी जी ने सत्य अहिंसा के मार्ग पर चल कर अंग्रेजों को भगाया देश को आजाद कराया | उन्होंने कहा कि गांधी जी हम सबके प्रेरणा स्रोत है | उनके बताए हुए मार्ग पर चलें, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी |  इस अवसर पर प्राचार्य आरएल चन्द्राकर ने भी कुपोषण स्वच्छता पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही, छात्र, छात्राओं के साथ गुरुजन भी उपस्थित रहे |