एडिशनल एसपी समेत तीन डीएसपी के तबादला आदेश निरस्त , गृह विभाग से जारी हुआ आदेश |  

0
11

रायपुर / प्रदेश सरकार ने एक एडिशनल एसपी समेत तीन डीएसपी के ट्रांसफर आदेश को निरस्त कर दिया है। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इनमें एडिशनल एसपी जयप्रकाश बढ़ई, मणीशंकर चंद्रा और दिनेश्वरी नंद शामिल हैं। जयप्रकाश बढ़ई का कोरबा से चिटफंड प्रकोष्ठ दुर्ग तबादला किया गया था। अब नए आदेश के तहत उनका आदेश निरस्त कर अब उन्हें कोरबा में ही यथावत रखा गया है।

इसी तरह मणीशंकर चंद्रा को एसडीओपी डोंगरगढ़ से बीजापुर भेजा गया था। उन्हें अब राजनांदगांव का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। दिनेशवरी नंद को डीएसपी दंतेवाड़ा से एसडीओपी गंडई ट्रांसफर किया गया था। उनका आदेश निरस्त कर अब उन्हें एसडीओपी जांजगीर भेजा गया है।ज्ञातव्य है, कल बेमेतरा के डीएसपी सुनील डेविड को भी राज्य सरकार ने ट्रांसफर कर उन्हें बिलासपुर का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया था।