
कवर्धा / कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लॉक के ग्राम घोघराखुर्द गांव के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पेड़ पर युवक-युवती की लाश लटकी मिली | ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी | मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है | कुकदूर पुलिस ने बताया कि सुबह ग्रामीण खेतों की ओर जाने के लिए निकले तब उनकी नजर पेड़ पर लटकते शवों पर पड़ी। जिसकी सूचना तत्काल ग्राम के प्रमुखों का दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पेड़ से उतार लिया है। इस मामले में ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।
घटना कुकदुर थाना क्षेत्र के घोघरा खुर्द इलाके की बताई जा रही है | मिली जानकारी के मुताबिक बैगा आदिवासी युवक-युवती ने एक साथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है | बताया जा रहा है कि युवक घोघरा खुर्द गांव का ही रहना वाला है और पहले से शादीशुदा है | वहीं लड़की बैगा जाति की है। वह अविवाहित है। खुदकुशी से पहले दोनों ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है | फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है |