एक शाम वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के नाम |देखिये वीडियों |     

0
20

नईम खान \ मुंगेली जिले के कई विभागों की महिला अधिकारियो ने अपनी आज की शाम वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ गुजारा मिलकर बिताया और उनका हालचाल जानकर उन्हें जरूरत की कुछ सामग्री वितरित की और वादा किया कि वो बीच बीच में आकर उनसे मिलते रहेंगे कोई जरूरत हो तो वो उन्हें बताए जिसे ये महिला अधिकारियों की टीम उपलब्ध कराएगी,,जिले के डीएमएफ फंड से बनी नवनिर्मित वृद्धाश्रम भवन जिसे मुंगेली कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आनंदाश्रम का नाम दिया इसमें जिले के करीब दर्जनो बुजुर्ग का आश्रय है इसे सबरी संस्था के लोग संचालित कर रहे है,,,वही महिला अधिकारियों की टीम जब यहां पहुची और उन्हें जरूरत के समान दिए तो कई बुजुर्ग के आंखे नम हो गई और अपनी खुशी जाहिर भी की वही संस्था के सदस्य ने भी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस तरह की मदद अगर मिलते रही तो इस आनंदाश्रम को संचालित करने में दिक्कत नही होगी जिले की महिला अधिकारियों ने बताया कि आज उन्हें इनके साथ शाम गुजारने में बहुत खुशी हुई और वो अपील भी किये की जो बुजुर्ग लोगो का आश्रय नही है वो यहां आकर अपना आश्रय बनाए और जो लोग इनकी मदद करना चाहे उनको भी इनके लिए मदद करनी चाहिए,,,वाकई में जिले के अधिकारियों ने जिस तरह से इन बुजुर्गों की मदद की है वो सभी के लिए प्रेरणादायक है।

https://www.youtube.com/watch?v=3sDLMTRzfx0&feature=youtu.be