एक घंटे लेट हुई यह ट्रेन तो यात्रियों को मिलेंगे 100 रुपए मुआवजा ,देरी पर बढते जाएंगे मुआवजा , IRCTC का एलान

0
6

लखनऊ से दिल्ली के बीच शुरू होने वाली तेजस एक्सप्रेस को लेकर IRCTC ने बड़ा फैसला लिया है | रेल यात्रियों को आकर्षित करने के लिए बीमा के साथ साथ ट्रेन देर होने पर मुआवजा देने का प्रावधान किया गया है | अगर 1 घंटे की देरी होती है तो यात्री को 100 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा | वहीं 2 घंटे से ज्यादा की देरी होती है तो प्रत्येक यात्री को 250 रुपये दिए जाएंगे |

गौरतलब है कि तेजस एक्सप्रेस निजी कंपनी द्वारा संचालित पहली ट्रेन है | रेलवे बोर्ड ऐसे दूसरे मार्ग पर भी ऐसी ट्रेन चलाने पर विचार कर रहा है और वह भी 500 किलोमीटर के क्षेत्र में होगा | तेजस ट्रेन की निगरानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन को दी जाएगी, जो इसका भुगतान करेगी | साथ ही तेजस में यात्रियों को प्रीमियम सेवाएं और सुविधाएं दी जाएंगी | बताया जा रहा है ट्रेन में विमान की तरह व्यक्तिगत एलसीडीएंटरटेनमेंट-कम-इंफोर्मेशन स्क्रीन, ऑन बोर्ड वाई-फाई सेवा, आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जिग, व्यक्तिगत रीडिंग लाइट्स, मोड्यूलर बायो-टॉयलेट और सेंसर टेप फिटिंग की सुविधाएं होंगी |

लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस के बाद जल्द ही अहमदाबाद से मुंबई के लिए चलने वाली तेजस एक्सप्रेस शुरू की जा सकती है | तेजस एक्सप्रेस में कुल 758 यात्री सफर कर सकेंगे | इस ट्रेन में एक एक्जिक्यूटिव क्लास वातानुकूलित चेयर कार होगी जिसमें 56 सीटें होंगी और 9 वातानुकूलित चेयर कार होंगी जिनमें प्रत्येक में 78 सीटें होंगी |