रायपुर से सटे भाटापारा में एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवती के परिजनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया । सनकी प्रेमी के हमले में दो लोगों जान चली गई है । एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है । घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने खुद को भी घायल कर लिया | घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है | पुलिस घटना स्थल का मुआयना कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | बहरहाल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जाँच में जुट गया है |
घटना मोपका गांव की है | आरोपी युवक गांव के ही एक युवती से एकतरफा प्यार करता था । उन्होंने यवती को अपने प्यार का इजहार कई बार किया ,लेकिन युवती ने उसके प्यार को ठुकरा दिया | इसके बाद युवक युवती के घर पहुंच उसे अपने साथ चलने के लिए कहा | जब यवती और युवती के परिजनों ने जब आरोपी का विरोध किया तो युवक ने उनपर ताबड़तोड़ वार शुरु कर दिए । अचानक हुए हमले में युवती के परिजन संभल नहीं पाए और गंभीर रुप से घायल हो गए , दो महिलाओ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है । घटना को अंजाम देने के पश्चात आरोपी युवक ने खुद पर भी धारदार हथियार से वार कर लिया । जिससे वह भी गंभीर रुप से घायल हो गया है । फिलह घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है |

